पोषक तत्वों से युक्त ऋतुवार सस्ते खाद्य पदार्थ


क्रमांक पोषक तत्व शीत ऋतु ग्रीष्म ऋतु
1. कार्बोहाइड्रेट चावल, गेहूँ, शकरकन्द, सिंघाड़ा,
गन्ना, मक्का, बाजरा, आलू।
गेहूं, चावल, बाजरा, जौ व चना का भुना आटा (सत्तू),
केला,शहतूत, आलू।
2. प्रोटीन सभी प्रकार की दालें,फलियाँ,
मटर, मूँगफली, सोयाबीन।
स्किम्ड दूध (मलाई निकाला हुआ दूध) मट्ठा,
सभी प्रकार की दालें।
3. खनिज तत्व अंकुरित अनाज, गाजर, पालक,
मूली, सरसों व मूली के पत्ते,
बथुआ, मकोय की पत्तियाँ व फल, करेला।
ककड़ी, खीरा, टमाटर,
पपीता, करेला, अंकुरित अनाज।
4. विटामिन आँवला, शहद, अंकुरित चना,
अमरूद, गाजर, पालक, हरी सब्जियाँ,
मक्खन, दूध, मट्ठा|
पपीता, नींबू, आम, कद्दू,
खीरा, ककड़ी, लौकी, भिंडी,
तोरई, दूध, दही, मट्ठा।
5. वसा घी, दूध, सरसों का तेल,
सोयाबीन का तेल।
दूध घी, सरसों का तेल

नोट: उचित मात्रा में भोजन के समस्त घटक, कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन, खनिज तत्व, विटामिन वसा शरीर को स्वस्थ, पुष्ट व शक्तिपूर्ण बनाते हैं।